Tamil Nadu: अन्ना विश्वविद्यालय दुष्कर्म कांड की जांच करेगी एसआइटी, कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को फटकारा
|अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की जांच के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने शनिवार को विशेष जांच दल (एसआइटी) के गठन का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने तमिलनाडु के डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामलों में एफआइआर लीक न हो।