School Reopen Safety Tips: बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित, स्कूल भेजने से पहले बताएं ये नियम
|School Reopen Safety Tips गुरुग्राम के पीडियाटिशन डॉ. राजीव छाबड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए हमारे हाथ कैरियर का काम करते हैं। हाथों के जरिए जब हम अपने चेहरे नाक कान को स्पर्श करते हैं तो वायरस शरीर के भीतर प्रवेश कर जाता है।