Records Broken by Jawan: दुनियाभर में बजा ‘जवान’ का डंका, ताबड़तोड़ कमाई से तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड
|Records made by Jawan फिल्म जवान में नयनतारा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शाह रुख खान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। इसके अलावा मूवी में किंग खान के एक्शन सीन और क्लाइमैक्स सीन में मिलने वाली सीख ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि जवान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।