नक्सलबाड़ी रिव्यू: ZEE5 की नयी थ्रिलर में देखें धमाकेदार एक्शन और सस्पेंस

ZEE5 ने हमेशा अपने जबरदस्त ऑरिजिनल कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहते हुए 'नक्सलबाड़ी' सीरिज़ को पेश किया है। वेब सीरीज के शानदार और जबरदस्त टीजर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ़ तो आकर्षित किया ही था जिसके बाद दर्शकों को इसके ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार था, जिसे बीते कुछ दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज़ में नक्सलियों और सरकार के बीच युद्ध में एक गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान की गई है, जहां हर पक्ष अपने हित के लिए लड़ रहा है।ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि कौन सही है? कौन गलत है? अगर ट्रेलर देख कर आप भी इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं तो 28 नवंबर को ये सीरीज की रिलीज होने जा रही है जिसके बाद आपको कहानी का हर पहलु पता चलेगा। आइये डालते हैं इस सीरीज़ की कास्ट पर एक नज़र-

कास्ट: राजीव खंडेलवाल, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, सत्यदीप मिश्रा, शक्ति आनंद और आमिर अली (डिजिटल डेब्यू)

निर्देशन- पार्थो मित्रा

स्क्रीनप्ले और डायलॉग – पुलकित ऋषि

DOP- हरि नायर और मोधुरा पालित

निर्माता- अर्जुन सिंघ बरन और कार्तिक निशंदर

एक्शन डायरेक्टर- एजाज गुलाब

ट्रेलर में दिखाया गया ये

'नक्सलबाड़ी' के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि दर्शकों को नक्सलियों के बीच युद्ध की एक झलक दिखाने के लिए सभी किरदारों नें इसमें बहुत मेहनत की है. इस ट्रेलर में ये साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिस हो या नक्सल गैंग के लोग सभी के पास अपना- अपना एजेंडा है, वहीं कुछ उद्योगपति के पास भी अपना एजेंडा है जहाँ फिर ये एजेंडा राजनीति का रूप ले लेता है। देखिये इस ट्रेलर की एक झलक –

क्या है ख़ास इस वेब सिरीज़ में-

  • एक ZEE5 मूल नौ-एपिसोड वेब सीरीज़ है ।
  • नौ/ 9 -एपिसोड की एक्शन-पैक सीरीज़ है जिसमें लाल विद्रोह के खिलाफ नायक की लड़ाई को बखूबी दिखाया गया है ।
  • इसमें नक्सलियों और सरकार के बीच युद्ध की झलक देखने को मिलेगी जहाँ प्रत्येक पक्ष अपने कारणों से लड़ रहा है।
  • नक्सलबाड़ी सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी को भी सूक्ष्मता से रेखांकित करेगा जो नक्सलियों के उत्पात का कारण बनता है।

सरप्राइज पैकेज से भरपूर-

इस सीरीज में आमिर अली नें अपना डिजिटल डेब्यू किया है साथ ही उनका किरदार इसमें बहुत भी महत्वपूर्ण भी है। उनका अभिनय और उनका किरदार किस तरह से आखिरी एपिसोड में गेम को बदल देगा, इसलिए ये किरदार पूरी तरह से एक सरप्राइज पैकेज है। वहीं नक्सबाड़ी में राजीव खंडेलवाल एक पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। उनका किरदार एसटीएफ़ एजेंट का है।

28 नवंबर को होगी रिलीज

शो पार्थो मित्रा द्वारा निर्देशित और GSEAMS (अर्जुन और कार्तिक) द्वारा निर्मित है जिसका प्रीमियर 28 नवंबर को विशेष रूप से ZEE5 पर किया जाएगा। नौ/9-एपिसोड की यह एक्शन से भरपूर सीरीज, एक लाल विद्रोह के खिलाफ नायक की लड़ाई की एक काल्पनिक कहानी है।अब वीआई यूज़र्स 405 रुपये वाले प्रीपेड पैक के साथ रिचार्ज करके अन्य टेल्को लाभों के अलावा ZEE5 की मुफ्त वार्षिक सदस्यता का आनंद ले सकते हैं।

इस धमाकेदार सीरीज़ को देखने के लिए अभी क्लिक करे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Naxalbari Review: Watch the action and suspense in ZEE5’s new thriller

Dainik Bhaskar