RECALL : भारतीय सैनिकों ने कैसे किया था कारगिल फतह, जानिए अभी

  26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत को घुसपैठियों के चंगुल से आजाद कराया था। इसी की याद में हर साल ‘26 जुलाई’ को 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है। 16 साल पहले भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा से लगी कारगिल की पहाड़ियों पर कब्ज़ा जमाए आतंकियों और उनके वेश में घुस आए पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ यह पूरा युद्ध ही था, जिसमें 500 सौ से ज़्यादा भारतीय जवान शहीद हुए थे।  'विजय दिवस' पर dainikbhaskar.com बताने जा रहा है कारगिल ऑपरेशन से जुड़ी हर वो तारीख जिसे जानना चाहते हैं आप…

bhaskar