Power Sector: कुशल कार्यबल तैयार करने के लिये Tata Power-DDL ने किया समझौता

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (Tata Power-DDL) ने बिजली क्षेत्र में हुनरमंद कार्यबल तैयार करने के लिये एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस (NTPC School of Business) के साथ समझौता किया है। 

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘कंपनी ने ऊर्जा क्षेत्र में योग्‍य और प्रशिक्षित कार्यबल का एक मजबूत और बड़ा आधार तैयार करने के उद्देश्‍य से एनटीपीसी स्‍कूल ऑफ बिजनेस के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्‍ताक्षर किए हैं।’ 

समझौता ज्ञापन पर टाटा पावर डीडीएल के मुख्य मानव संसाधन और औद्योगिक संबंध प्रमुख प्रवीण अग्रवाल और एनटीपीसी स्‍कूल ऑफ बिजनेस की निदेशक डॉ. राजेश्‍वरी नरेंद्रन ने हस्‍ताक्षर किए। बयान के अनुसार, इस भागीदारी से बिजली वितरण कर्मियों के प्रशिक्षण और मानव संसाधन जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सरकार का कुल कर्ज दूसरी तिमाही में बढ़कर 147 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

इस मौके पर अग्रवाल ने कहा, ‘एनटीपीसी के साथ इस जुड़ाव से, हम भविष्‍य की जरूरतों के मुताबिक कार्यबल तैयार करेंगे। हमें आशा है कि यह पहल बिजली क्षेत्र के लिये प्रतिभाओं को तैयार करने की दिशा में नए मानक बनाएगी।’

The post Power Sector: कुशल कार्यबल तैयार करने के लिये Tata Power-DDL ने किया समझौता appeared first on बिज़नेस स्टैंडर्ड.

बिज़नेस स्टैंडर्ड