PHOTOS: बूंद-बूंद को तरसे लोग, क्या सूखे का मजाक उड़ा रहे हैं नेता?

नई दिल्ली. देश में 10 राज्यों के 33 करोड़ लोग सूखे की मार झेल रहे हैं। लातूर, तेलंगाना और बुंलेदखंड जैसे इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मजबूर हैं। वहीं नेताओं के दौरे से हजारों लीटर पानी बहाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये नेता जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। इन नेताओं के लिए बर्बाद हुआ पानी…   – बुंदेलखंड के ललितपुर में मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव के दौरे से पहले हजारों लीटर पानी बहाया गया।  – वे सूखा प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए यहां पहुंचे थे। पानी बर्बाद कर अखिलेश के लिए हेलीपैड बनाया गया। – इसके पहले महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से के लिए भी लातूर में 10 हजार लीटर पानी बहाकर हेलीपैड बना था। – मंगलवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बागलकोट दौरे से पहले सड़क पर टैंकरों से पानी बहाया गया।    10 राज्य सूखे की चपेट में  – देश में 10 राज्यों के 254 जिले इस वक्त सूखे की चपेट में हैं। – केंद्र सरकार के मुताबिक देश की कुल 33 करोड़ आबादी सूखे से प्रभावित है। – कर्नाटक के 30 में से 12 जिलों में गंभीर सूखा है, यहां…

bhaskar