PHOTOS: जब शहर में घुसा गैंडा, जान बचाने गिरते-पड़ते भागे लोग

काठमांडू। दक्षिणी नेपाल के हेतुआदा शहर में सोमवार उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब एक विशालकाय गैंडा जंगलों से भटककर वहां आ पहुंचा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे मची अफरातफरी में कम से कम एक महिला की जान चली गई, जबकि कई जख्मी हुए हैं। इंटरनेट पर इस घटनाक्रम का वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसे वहीं के एक सरकारी अधिकारी ने फिल्माया है। हेतुआदा, नेपाल के सबसे प्रसिद्ध 'चितवन नेशनल पार्कं' से लगा एक छोटा सा शहर है। इस नेशनल पार्क को एक सींग वाले गैंडों के लिए विश्व विरासत स्थल के तौर पर भी जाना जाता है।   वीडियो में सड़क पर शहरवासी खौफ में भागते दिख रहे हैं। उनके पीछे एक बड़ा-सा गैंडा नजर आता है। लोग उससे बचने सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलों को धक्का देते हुए चीखते-चिल्लाते भागते नजर आ रहे हैं। मकवनपुर जिले के मुख्य जिला अधिकारी राम प्रसाद थपालिया ने बताया, "अपुष्ट खबरों से एक व्यक्ति के मरने की खबर है, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं।" साथ ही कहा, "गैंडा को जंगल भेजने के लिए हम हाथियों की मदद ले रहे हैं।" अधिकारी ने बताया कि गैंडे को आखिरी वक्त…

bhaskar