PHOTOS: चीन का हैरतअंगेज कारनामा, सड़क पर दौड़ाई \’ट्रेन\’

इंटरनेशनल डेस्क. चीन ने बड़े शहरों में प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार पहली बार पटरी रहित (ट्रैक लेस) ट्रेन चलाई है। दरअसल, यह ट्रेन एक बस ही है, बस इसकी डिजाइन ट्रेन की तरह की गई है। इससे इसमें बैठने वालों को ट्रेन जैसा ही अहसास होता है। झुझोऊ सिटी में किया गया ट्रायल…   – हुनान प्रांत के झुझोऊ शहर में इस ट्रेन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा।  – न्यूजपेपर ‘पीपुल्स डेली ऑनलाइन’ के मुताबिक, इस ट्रेन से प्रदूषण नहीं फैलेगा। – चीन रेल कॉरपोरेशन ने वर्ष 2013 में इस तरह की ट्रेन की डिजाइन बनाने की शुरुआत की थी। इस ट्रेन को अगले साल से चलाने की योजना है। – करीब 100 फीट लंबी इस ट्रेन में 307 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। एक ट्रेन पर करीब 76 करोड़ रुपए का खर्च आया है। – इस अनोखी ट्रेन की स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। बस की खास बात यह है कि दस मिनट की चार्जिंग में यह 25 किमी दौड़ सकती है।   आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…

bhaskar