Oscar 2015: अवॉर्ड्स नहीं जीते तो भी मिलेंगे एक करोड़ रुपए के गिफ्ट्स

लॉस एंजिलिस. ऑस्कर अवॉर्ड्स का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस अवॉर्ड को जीतना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है, लेकिन नॉमिनेट होना भी कम बड़ी बात नहीं है। कम ही लोग जानते होंगे कि कुछ खास कैटेगरीज में इन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होनेवालों के लिए एक स्पेशल बैग दिया जाता है, जिसे 'ऑस्कर नॉमिनी स्वाग बैग़' के नाम से जाना जाता है। पिछले 13 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है।    पिछली बार इस बैग में 85 हजार डॉलर (52 लाख रु.) के गिफ्ट्स रखे गए थे और इस बार इसमें 1 लाख 68 हजार डॉलर (1 करोड़ 4 लाख रु.) का एक गिफ्ट्स हैं। इस तरह के 21 बैग इस बार ऑस्कर में रखे गए हैं, जो बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में हारने वालों को दिए जाएंगे।    बता दें कि ऑस्कर के इन बैग्स में लग्जरी कंडोम जैसी कुछ अजीब चीजें भी होती हैं। इन बैग्स में और क्या-क्या है, जानते हैं ग्राफिक्स की मदद से, क्लिक करें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar