NKorea से तनाव को देखते हुए US ने कोरियाई पेनिनसुला में भेजे शिप्स

वाशिंगटन.   अमेरिका ने नेवी वॉरशिप्स को कोरियाई पेनिनसुला (प्रायद्वीप) में रवाना कर दिया है। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के एटमी प्रोग्राम को देखते हुए ये फैसला किया है। बीते दो महीनों में नॉर्थ कोरिया ने कई मिसाइल टेस्ट किए हैं। साथ ही वह रॉकेट इंजन का भी टेस्ट कर चुका है। कार्ल विन्सन को वेस्टर्न पैसिफिक में मौजूद रहने का ऑर्डर…   – न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर डेव बेनहेम ने बताया कि कार्ल विन्सन स्ट्राइक ग्रुप को वेस्टर्न पैसिफिक एरिया में शांति बनाए रखने के ऑर्डर दिए गए हैं। – बेनहेम ने बताया, "नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार खतरा बढ़ रहा है। उसे अपनी जिम्मेदारी का पता ही नहीं है। अपनी न्यूक्लियर कैपेबिलिटी बढ़ाने के लिए वह लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा है।" – गुरुवार और शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प की चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात हुई थी। इसमें उन्होंने नॉर्थ कोरिया पर सख्त एक्शन लेने की बात कही थी।   स्ट्राइक ग्रुप में ये हैं शामिल – कोरियाई पेनिनसुला में जो स्ट्राइक ग्रुप भेजा गया है, उसमें…

bhaskar