Nkorea ने 4 मिसाइलें दागीं, 3 हमारे समंदर में आकर गिरीं: जापान के PM बोले

न्यूयॉर्क.   जापान के पीएम शिंजो आबे ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने 4 मिसाइल का टेस्ट किया है। इनमें से 3 जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में आकर गिरीं। साउथ कोरियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी कहा- नॉर्थ कोरिया ने कई मिसाइल दागीं जो 1000 किमी तक गईं। जापान के समंदर तक गईं मिसाइलें…   – साउथ कोरिया के डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन क्वून की-जून के मुताबिक, मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के तोंगचांग-री प्रॉविंस से ईस्ट सी ऑफ जापान में दागी गईं। तोंगचेंग-री में सोहे सैटेलाइट स्टेशन है। – हाल ही में यहां चल रही एक्टिविटीज पर जापान काफी चिंता जता चुका है। – माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया ने इन मिसाइल का टेस्ट साउथ कोरिया और अमेरिका की सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज 'फोल ईगल' के चलते किया है। – नॉर्थ कोरिया के हवाले से सीएनएन ने कहा, "यूएस और उसका साथी साउथ कोरिया साथ में हमारे दरवाजे पर न्यूक्लियर वॉर के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं, हमारी आर्मी इसका जवाब देगी।"   नॉर्थ कोरिया लगातार करता रहा है मिसाइल टेस्ट – फरवरी में नॉर्थ कोरिया ने 500 किमी तक मार करने वाली…

bhaskar