Mufasa Collection Day 11: मंडे टेस्ट में मुफासा की सेंचुरी का कमाल, ‘पुष्पा 2′ की आंधी के बीच कलेक्शन जान रह जाएंगे दंग
|शाह रुख खान की आवाज से सजी मुफासा की कहानी थिएटर में जबरदस्त कमाई कर रही है। साल के अंत का मजा दर्शक नन्हे मुफासा को देखकर उठा रहे हैं। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की जबरदस्त कमाई के बीच इस हॉलीवुड फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली है। आइए बताते हैं 11वें दिन का कारोबार।