MCD चुनाव में 10 फीसदी OBC उम्मीदवार उतारेगी BJP
| नई दिल्ली
दिल्ली के बाहरी एवं अर्द्धशहरी हिस्सों में वार्डों की संख्या बढ़ने के कारण बीजेपी एमसीडी चुनाव में 10 फीसदी से अधिक ओबीसी उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि परिसीमन के प्रभावों पर विचार करने के बाद पार्टी ने दिल्ली के बाहरी एवं ग्रामीण हिस्सों में ओबीसी वर्ग के 10 फीसदी से अधिक उम्मीदवार चुनाव में उतारने का फैसला किया है।
दिल्ली के बाहरी एवं अर्द्धशहरी हिस्सों में वार्डों की संख्या बढ़ने के कारण बीजेपी एमसीडी चुनाव में 10 फीसदी से अधिक ओबीसी उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि परिसीमन के प्रभावों पर विचार करने के बाद पार्टी ने दिल्ली के बाहरी एवं ग्रामीण हिस्सों में ओबीसी वर्ग के 10 फीसदी से अधिक उम्मीदवार चुनाव में उतारने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि वहां बड़ी संख्या में पूर्वांचली रहते हैं और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी इन क्षेत्रों पर ध्यान दे रहे हैं। पार्टी के एक अंदरुनी सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 13 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति बहुत सुधरी है जहां दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में करीब 50-60 वार्डों में पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर हैं। पार्टी नेता ने कहा, ‘हम इन क्षेत्रों में नई उर्जा के साथ जा रहे हैं और यथासंभव ओबीसी उम्मीदवार उतारकर एक बड़ी सफलता की आस कर रहे हैं।’
उन्होंने दावा किया कि मनोज तिवारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद मटियाला, बुराड़ी और किराड़ी जैसे बड़े निर्वाचन क्षेत्रों ने पार्टी के प्रति बड़ी सकारात्मकता दिखाई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।