Manipur: ‘गाड़ी से आए और शुरू कर दी गोलीबारी’, जिरीबाम हिंसा में जिंदा बचे दो भाइयों ने बताई उस रात की पूरी आपबीती

Manipur Violence मणिपुर के जिरीबाम में हुई जघन्य घटना ने राज्य के साथ पूरे देश को हिला दिया था जिसमें एक परिवार के छह लोगों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। परिवार के 2 बच्चों ने इस घटना में किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई और अब उन्होंने उस रात की पूरी आपबीती अपने शब्दों में बयां की है। पढ़ें उन्होंने क्या-क्या किया खुलासा।

Jagran Hindi News – news:national