KKR के लिए राहत की खबर, क्रिस लिन ने शुरू की नेट प्रैक्टिस

कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मंगलवार को बड़ी राहत मिली, जब क्रिस लिन ने नेट पर अभ्यास किया। उनके बाएं कंधे पर काफी पट्टी बंधी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगभग आधे घंटे तक बल्लेबाजी की। लिन के आईपीएल प्ले ऑफ से पहले वापसी करने की संभावना है। संभवत: वह 9 मई को किंग्स XI पंजाब या 13 मई को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे पर निराश क्रिस लिन ने पूछा, ‘क्या मैंने कुछ गलत किया है?’

यहां राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने कहा, ‘वह जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश कर रहा है।’ लिन ने टीम फिजियो एंड्रयू लीपस और सहायक कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में लगभग आधे घंटे तक थ्रोडाउन का अभ्यास किया और फिर गेंदबाजी कोच एल बालाजी के साथ सत्र में हिस्सा लिया।

बता दें कि क्रिस लिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट आई थी। इससे पहले उन्होंने गुजरात लायंस के साथ हुए मुकाबले में लिन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 93 रन बनाए थे। उनकी वापसी से KKR की मजबूत बैटिंग लाइनअप को और मजबूती मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times