Karnataka: निशाना किसी और पर लगाया था, बन कोई और गया; महिला की हत्या करना चाहता था प्रेमी, लेकिन प्रेमिका हुई घायल

एक महिला शशिकला को बीते 15 नवंबर को एक हेयर ड्रायर कूरियर से मिलता है। शशिकला व्यस्त थीं और उसी समय पड़ोस में रहने वाली राजेश्वरी नामक एक अन्य महिला भी वहां मौजूद थी। शशिकला ने राजेश्वरी से कूरियर को खोलकर देखने को कहा। जैसे ही राजेश्वरी ने पार्सल खोला और हेयर ड्रायर को प्लग में लगाकर चालू किया एक धमाका हो गया।

Jagran Hindi News – news:national