Jubilee Web Series Review: आजादी और बंटवारे के बाद सिनेमा के गोल्डन एरा की सुनहरी और स्याह तस्वीर है ‘जुबली’
|Jubilee Web Series Review जुबली वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गयी है। विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित सीरीज हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा में ले जाती है जब देश को आजादी मिली थी और बंटवारे का दर्द भी कलेजा चीर रहा था।