Isro Gaganyaan Mission: कौन हैं चार एस्ट्रोनॉट्स जो स्पेस में लहराएंगे भारत का झंडा, जानिए इनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें

Isro Gaganyaan Mission पीएम मोदी ने आज (27 फरवरी) गगनयान मिशन में शामिल चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम का एलान कर दिया है। बतौर एस्ट्रोनॉट्स ग्रुप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर अंगद प्रताप अजीत कृष्णन विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएंगे। गगनयान मिशन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसके तहत दो से तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किलोमीटर की निम्न कक्षा में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

Jagran Hindi News – news:national