ISIS ने लगाई ब्रिटिश सरकार के खुफिया ई-मेल में सेंध

(फाइल फोटो)   लंदन। आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के हैकर्स ने ब्रिटिश सरकार की खुफिया जानकारी वाले ई-मेल को हैक कर लिया है। ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नमेंट कम्यूनिकेशंस हेडक्वार्टर्स (जीसीएचक्यू) ने आईएसआईएस द्वारा की गई हैंकिंग की जानकारी दी।    खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला कि आईएसआईएस के हैकर्स होम सेक्रेटरी सहित प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के सीनियर मिनिस्टर्स के पास मौजूद इन्फॉरमेशन हैक कर रहे हैं। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि आतंकी किन सूचनाओं तक पहुंचने में कामयाब रहे। इस बीच, अधिकारियों को पासवर्ड बदलने के अलावा सिक्युरिटी सिस्टम कड़ी करने को कहा गया है।   खुफिया ई-मेल्स में सेंधमारी से पता चलता है कि वेस्ट को टारगेट करने के लिए आईएसआईएस द्वारा हैकर्स की रिक्रूटमेंट से तथाकथित 'वार ऑन टेरर' कितना आगे पहुंच चुका है। 

bhaskar