ISI ने दी है जवाहिरी को पनाह, कराची में छिपा है मोस्ट वांटेड आतंकी: US मीडिया

नई दिल्ली/वॉशिंगटन.  पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अयमान अल-जवाहिरी को पनाह दे रखी है और वह कराची में छिपा हुआ है। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 2001 से ही आईएसआई दे रही है पनाह…     – न्यूज एजेंसी के मुताबिक न्यूजवीक ने अपनी इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी में कहा है कि अमेरिकी सेना ने 2001 के आखिर में अल कायदा को अफगानिस्तान छोड़ने पर मजबूर कर दिया था, तभी से आईएसआई जवाहिरी को पनाह दे रही है। वीकली मैगजीन ने कई ऑफिशियल सोर्सेज के हवाले से यह दावा किया है।     – रिपोर्ट में कहा गया है, "आज की डेट में जवाहिरी के कराची होने की संभावना ज्यादा है, अरब सागर के किनारे बसे इस पोर्ट सिटी में 2 करोड़ 60 लाख लोग रहते हैं।"   एबटाबाद में मिले दस्तावेजों से मिली जानकारी – अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA में रह चुके ब्रूस रिडिल (30) कहते हैं, "जवाहिरी की लोकेशन का कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन इसके कुछ बेहतर संकेत जरूर हैं जिनमें एबटाबाद से मिले दस्तावेज भी शामिल हैं।"   – "कराची जवाहिरी के छिपने के…

bhaskar