IS में शामिल और पत्रकारों का सिर कलम करने वाले ‘द बीटल्स’ ग्रुप के 2 सदस्य गिरफ्तार

वॉशिंगटन
इस्लामी स्टेट (आईएस) आतंकी समूह ने बर्बरता की कई बार हदें पार की। कभी लोगों के सिर कलम कर दिए तो कभी किसी को जिंदा जलाने का विडियो सामने आया। बहरहाल, सीरियाई डेमोक्रैटिक फोर्सेज ने ‘द बीटल्स’ नाम से पहचाने जाने वाले आईएस समूह में शामिल 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यह उन्हीं चार लोगों में से हैं, जिन्होंने अमेरिकी पत्रकार जेम्स फॉले का सिर कलम किया था। यही नहीं, इनके बारे में जानकारी यह भी है कि इनके संबंध जिहादी जॉन से हैं।

पढ़ें: ब्रिटेन के नागरिक का सिर काटा, आईएसआईएस का विडियो जारी

‘द बीटल्स’ के 2 सदस्य गिरफ्तार
अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सीरियाई डेमोक्रैटिक फोर्सेज ने ‘द बीटल्स’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह में शामिल ब्रिटेन के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ‘द बीटल्स’ को बंधकों का सिर कलम करने वाले समूह के रूप में जाना जाता है। आपको यह भी बता दें कि सीरियाई डेमोक्रैटिक फोर्सेज को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।

पढ़ें: IS का नया खौफनाक विडियो, 30 का सिर कलम

‘जेम्स फॉले समेत 2 दर्जन लोगों के कत्ल में शामिल’
अधिकारी ने बताया कि अल शाफी अलेशख और अलेक्जेंडा एमॉन कॉटे को सीरिया में जनवरी में पकड़ा गया है। ये दोनों ही लोग आईएस के उन चार सदस्यों में से हैं, जिन्होंने अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फॉले और स्टीवन सॉटलॉफ तथा अमेरिकी सहायताकर्मी पीटर कासिग समेत 2 दर्जन से अधिक लोगों को बंधक बनाकर उनके सिर कलम किए हैं।

विदेश मंत्रालय ने दोनों पर लगाया था प्रतिबंध
गोपनीयता की शर्त पर अधिकारी ने यह तमाम जानकारियां दी। विदेश मंत्रालय ने दोनों पर प्रतिबंध लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि उनके संबंध ब्रितानी आतंकवादी जिहादी जॉन से हैं। जिहादी जॉन आईएस का वह नकाबपोश आतंकवादी है, जो पश्चिमी देशों के बंधकों का सिर काटे जाने वाले विडियो में दिखाई दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें