IPL 2017: राहुल द्रविड़ ने युवाओं को दी है पूरी आजादी: मिश्रा

नई दिल्ली
दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी चाहे वह संजू सैमसन हों या ऋषभ पंत, उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का किसी तरह का दबाव नहीं है। सैमसन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ शतक जड़ा जबकि पंत ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मिश्रा से पूछा गया कि क्या युवा खिलाड़ियों पर टीम में अपनी जगह पक्की करने का दबाव है, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मिश्रा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम युवा खिलाड़ियों को मौका देर रहे हैं। उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। राहुल द्रविड़ ने मेंटर और कोच के रूप में उन्हें पूरी आजादी दी है।’

उन्होंने कहा कि लीग अभी शुरुआती चरण में है और इसलिए प्रयोग किए जा सकते हैं लेकिन टूर्नमेंट के आखिरी चरण के लिए डेयरडेविल्स जल्द ही अपनी अंतिम एकादश का फैसला करेगी।

मिश्रा ने कहा, ‘अभी प्रयोग किये जा सकते हैं। हम जल्द ही अंतिम एकादश तय करेंगे। लगभग सात आठ मैचों में हमें हमारी एकादश पता होगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times