IPL 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर जीता पहला मैच
|पहली जीत के लिए उतरीं दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में से जीत शानदार खेल दिखाने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथ लगी। दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट से हराया और इस जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे, पहले 11 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा और दूसरे 42 गेंदों में 59 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के होम ग्राउंड पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती दो ओवर कप्तान जहीर खान ने शानदार तरीके से डाले और बाकी की कमी स्पिनर अमित मिश्रा ने पूरी कर दी। सबसे ज्यादा रन मनन वोहरा (32 रन) ने बनाए, एक समय लग रहा था कि पंजाब की टीम ऑलआउट हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वह 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाने में सफल रही।
लक्ष्य को पाने के लिए उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही क्योंकि तीसरे ओवर में ही बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 3 रन पर कैच आउट हो गए लेकिन बाद में क्विंटन डी कॉक (59 रन नाबाद) और संजू सैमसन (33 रन) ने पारी संभाली।
इसके बाद दिल्ली की टीम को बस सैमसन के रूप में एक ही झटका लगा और 13.3 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times