IPL:दो टीमों की जगह लेने के लिए सात शहर तैयार

सुमित मुखर्जी, कोलकाता

जस्टिस लोढ़ा कमिटी के फैसले के बाद आईपीएल की दो फ्रैंचाइजी को रिप्लेस करने की तैयारी शुरू हो गई है। 2016 आईपीएल से पहले से बीसीसीआई चेन्नै सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह भरने के लिए व्यवस्था कर देगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमिटी ने आईपीएल 2013 से जुड़े सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग मामले में दो फ्रैंचाइजी टीमों-चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए टूर्नमेंट से निलंबित करने की सिफारिश की है।

हमारे सहयोगी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के सूत्रों के मुताबिक, दो फ्रैंचाइजी के लिए सात शहरों को संभावित टीमों के तौर पर चिन्हित किया गया है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, इन दो फ्रैंचाइजी को खरीदने में करीब आठ बिजनस ग्रुप दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

2016 के आईपीएल में जिन शहरों के नाम पर दो टीमें बन सकती हैं, उनमें पुणे, कोच्चि (पहले दोनों टीम खेल चुकी हैं), अहमदाबाद, इंदौर, रायपुर, रांची, और कानपुर शामिल हैं।

नई टीमों को खरीदने में जो बिजनस समूह दिलचस्पी ले रहे हैं, वे हैंः सज्जन जिंदल, स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल, गौतम अडानी, विडियोकॉन के धूत, दक्षिणी अफ्रीकी बिजनसमैन अजय गुप्ता, हीरो ग्रुप वाले मुंजाल, हर्ष गोयनका, तेलंगाना के बिजनसमैन प्रसाद पोटलूरी शामिल हैं। गोयनका और धूत ने तो टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि भी की है।

हालांकि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को रिप्लेस करने में बीसीसीआई कोई हड़बड़ी नहीं दिखा रहा है क्योंकि अगले आईपीएल में अभी आठ महीने बाकी है। हालांकि इससे पहले ही बीसीसीआई सहमति बनाने की कोशिश में है। ब्रॉडकास्टर सोनी से बोर्ड के अनुंबध के अनुसार, टूर्नमेंट में कम से कम 60 मैच खेले जाने अनिवार्य है। इसके लिए कम से कम आठ टीम होनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times