Intolerance के मुद्दे पर बोले सनी, ‘देश बुरा नहीं होता खुद में झांके लोग’

मुंबई. हाल ही में सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के प्रमोशन के सिलसिले में dainikbhaskar.com की टीम से बात की। इस दौरान उन्होंने रीमेक फिल्मों, अपने बेटे करण की लॉन्चिंग और इन्टॉलरेंस जैसे मुद्दों पर भी बात कीं। नई कहानी के साथ करेंगे बेटे को लॉन्च…      खबर है कि आप अपने बेटे करण को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं और उनकी डेब्यू फिल्म की कहानी आपके पिता की फिल्म ‘सत्यकाम’ की रीमेक होगी ?     मैं फ्रेश आइडियाज में बिलीव करता हूं। इसलिए अपने बेटे को भी एक नई कहानी के साथ लॉन्च करुंगा। आपको बता दूं कि नई कहानियों की कोई कमी नहीं है। ये तो हम हैं, जो खुद को चैलेंज नहीं करना चाहते।   हाल ही में इन्टॉलरेंस के मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस बारे में आपका क्या कहना है? देश कभी बुरा नहीं होता। देश में रहने वाले लोगों को ये सोचना चाहिए कि वो कितने अच्छे हैं या बुरे हैं।   आपकी फिल्म में पॉलिटिकल सिस्टम को बदलने की बात की गई है। एक हिंदुस्तानी होने के नाते पर्सनली आप इंडिया में कौन सी 3 चीजें बदलना चाहेंगे? मैं सिस्टम में…

bhaskar