IND-ENG: भारत ने इंग्लैंड को हराया, टी-20 सीरीज 2-1 से जीती, चहल ने लिए 6 विकेट

बेंगलुरु. युजवेंद्र चहल (6/25 विकेट) की जबरदस्त बॉलिंग और रैना-धोनी की शानदार बैटिंग की मदद से भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज भी  2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने इंग्लैंड को पहली बार टी-20 सीरीज में हराया है। युजवेंद्र चहल ने लिए छह विकेट…   – भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट झटके। – चहल ने मैच में अपना पहला विकेट 1.3 ओवर में सेम बिलिंग्स को आउट करते हुए लिया। ये इंग्लैंड को लगा पहला झटका था। – इसके बाद 14वें ओवर में उन्होंने दो सेट बैट्समैन (मोर्गन और रूट) को आउट कर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। – 16वें ओवर में उन्होंने तीन विकेट (मोइन अली, बेन स्टोक्स और क्रिस जॉर्डन) लिए और इंग्लैंड की हार तय कर दी। – चहल ने इस मैच में 6/25 विकेट लिए, जो टी-20 में किसी भी भारतीय बॉलर की बेस्ट परफॉर्मेंस है। – वहीं चहल की ये बॉलिंग टी-20 हिस्ट्री में…

bhaskar