HSBC के 6 कर्मचारियों पर गिरी गाज, ISIS स्टाइल में हत्या के वीडियो की उतारी थी नकल

लंदन। ब्रिटिश एचएसबीसी बैंक ने अपने छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाल बाहर किया है। दरअसल, कर्मचारियों ने आईएसआईएस (इस्लामिक) स्टाइल में सिर कलम करने के वीडियो की न सिर्फ नकल उतारी, बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था। बैंक के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कर्मचारियों के निकाले जाने की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा, "यह बेहद घिनौना वीडियो है। इसमें शामिल हर कर्मचारियों को हमने निकालने का फैसला किया। किसी तरह के अपराध के लिए एचएसबीसी माफी मांगती है।"    वीडियो में क्या? प्रवक्ता ने बताया, "स्टाफ मेंबर्स टीम बिल्डिंग डे आउट पर थे। इसी दौरान उन्होंने इस्लामिक स्टेट स्टाइल में फेक वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। बैंक के मुताबिक, फुटेज में पांच स्टाफ मेंबर नकाब पहने नजर आते हैं। सभी के हाथ में नकली छुरा है। वहीं नारंगी जंपसूट में छठा कर्मचारी घुटनों के बल बैठा हुआ है।   ब्रिटिश न्यूजपेपर 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों ने बर्मिंघम में गो कार्टिंग सेंटर पर यह वीडियो बनाया था। वेबसाइट का दावा है…

bhaskar