FTII विवाद पर बोले सलमान, ‘गजेंद्र चौहान को स्टूडेंट्स की सुननी चाहिए’

मुंबई. पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) पर चल रहे विवाद पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बयान दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान का कहना है कि  FTII के नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान को स्टूडेंट्स की बात मानकर अपने पद से  इस्तीफा दे देना चाहिए।   गौरतलब है कि पिछले महीने 'महाभारत' में युधिष्ठिर की भूमिका से पॉपुलर हुए गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरमैन बनाया गया था। तभी से यहां के मौजूदा और पूर्व छात्र उनका विरोध कर रहे हैं। उनके इस विरोध को अब तक ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, किरण राव, रेसुल पूकुट्टी और राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन मिल चुका है।   क्या है स्टूडेंट्स का कहना :   गजेंद्र चौहान के मामले में स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा उनपर थोपा गया है, जबकि उनके पास FTII चेयरमैन पद की काबलियत नहीं है। उन्हें सिर्फ इसलिए चेयरमैन बना दिया गया है, क्योंकि अब वे बीजेपी के सदस्य हैं।

bhaskar