Facts : Bollywood अवॉर्ड्स से किस तरह अलग हैं International अवॉर्ड्स

मुंबई। 87वें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन हो चुके हैं, स्टेज भी सजकर तैयार है। बस अब इंतजार है तो डिफरेंट कैटेगरीज में विनर्स के नामों का। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के कुछ दिनों पहले Dainikbhaskar.com ने ऑस्कर और ग्रैमी जैसे इंटरनेशनल अवॉर्ड और बॉलीवुड में दिए जाने वाले अवॉर्ड्स के आयोजन, अरेंजमेंट्स, ऑर्गेनाइजर्स, और दूसरी चीजों का जायजा लिया। आइए जानते हैं बॉलीवुड में होने वाले अवॉर्ड्स फंक्शन से किस तरह अलग होते हैं इंटरनेशनल अवॉर्ड्स फंक्शन। – लाइव टेलीकास्ट इंटरनेशनल अवॉर्ड्स इंटरनेशनल अवॉर्ड जैसे ग्रैमी और ऑस्कर्स का लाइव टेलीकास्ट सीधे वेन्यू से होता है। यही वजह है कि इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका में संडे नाइट को ही होता है। इस वजह से इन अवार्ड्स का प्रसारण भारत में सुबह 5 या 6 बजे से शुरू होता है।  बॉलीवुड अवार्ड्स बॉलीवुड अवार्ड्स ज्यादातर अनआर्गेनाइज्ड होते हैं। इनमें लाइव प्रसारण का कोई जोखिम नहीं होता। यहां तक कि कई सेलिब्रिटीज की डांस परफॉर्मेंस तो प्री या पोस्ट रिकॉर्डेड होती है। उदाहरण के लिए सलमान खान किसी अवॉर्ड इवेंट की लाइव…

bhaskar