Facebook पर लाइव होकर किया गैंगरेप, मुस्लिम रेफ्यूजी आए निशाने पर
|इंटरनेशनल डेस्क. गैंगरेप जैसी घटनाओं के बारे में आप अक्सर सुनते रहते होंगे, लेकिन स्वीडन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर चौंक उठेंगे। यहां 3 लड़कों ने न सिर्फ 20 साल की एक लड़की का गैंगरेप किया, बल्कि रेप का फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी करते रहे। वीडियो देख कर एक व्यक्ति ने किया पुलिस को फोन… – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लाइव स्ट्रीमिंग तकरीबन तीन घंटे तक चला। – इस वीडियो को जोसेफिन नाम के एक लड़के ने देखा तो पुलिस को फोन कर दिया। – पुलिस ने मिनटों में घटनास्थल का पता लगा लिया और मौके पर पहुंचकर तीनों को अरेस्ट कर लिया। – वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक लड़का पिस्टल लिए हुए लड़की को धमका रहा है। – लड़की को जान से मारने की धमकी देकर आरोपा खुद उससे ही उसके कपड़े उतरवाते हैं। – इसके बाद बारी-बारी से तीनों उसका गैंगरेप करते हैं। इस दौरान लड़के भी बारी-बारी से रेप का वीडियो बनाते रहते हैं। – स्वीडन मीडिया के मुताबिक, यह घटना स्टोकहोम के उत्तर में स्थित उप्पसल इलाके में हुई। 200 लोगों ने देखा वीडियो – स्वीडन मीडिया के मुताबिक, तीन घंटों के…