यहां लगता है अनोखा \’LOVE मार्केट\’, एक्स-लवर्स से मिलने आते हैं लोग

इंटरनेशनल डेस्क. लोग बमुश्किल ही अपने एक्स-पार्टनर की बात करते हैं, लेकिन वियतनाम में ऐसा नहीं है। यहां के पहाड़ी गांव खाऊ वाय में एक पुराने लवर्स से मिलने के लिए बकायदा फेस्टिवल होता है। दो दिनों के इस फेस्टिवल में तमाम पहाड़ी इलाकों के ट्राइब्स के साथ ही बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स भी पहुंचते हैं। इस लव मार्केट के पीछे है दर्दनाक कहानी…   – हनोई से पांच किमी दूर खाऊ वाय चीन के बॉर्डर पर मौजूद है, जहां छोटी सी कम्युनिटी में ये फेस्टिवल होता है।  – इस फेस्टिवल के मनाए जाने के पीछे एक बहुत ही दर्दनाक कहानी है।     – गिए ट्राइब की लड़की को नुंग ट्राइब के लड़के से प्यार हो गया, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई।  – गिए ट्राइब के लोगों ने उससे कहा कि वो इतनी खूबसूरत है कि उसकी शादी वो दूसरी कम्युनिटी में नहीं कर सकते।  – इसके बाद दोनों ट्राइब ग्रुप में जबरदस्त जंग हुई और कई लोगों की जानें गईं।  – इस खूनी संघर्ष का गवाह बनने के बाद दोनों ने इलाके में शांति के लिए अलग होने का फैसला लिया।  – हालांकि, इनका प्यार खत्म नहीं हुआ और ये हर साल इसी गांव में…

bhaskar