DUSU चुनाव: बीजेपी ने ताकत झोंकी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (डूसू) में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (एबीवीपी) की जीत बरकरार रखने लिए बीजेपी और उसके साथी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए बूथ स्तर तक सिस्टम बनाया गया है, जहां कॉलेज स्टूडेंट्स से लगातार संपर्क साधा जा रहा है। इस बाबत पार्टी नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। डूसू चुनाव 12 सितंबर को है।

डूसू चुनाव में पिछले साल बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने चार में से अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर कब्जा जमाया था। अब पार्टी की नजर चारों सीटों पर है, इसके लिए लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं, साथ ही पार्टी के अन्य संगठनों की ताकत भी चुनाव प्रचार में झोंकी जा रही है। पार्टी के युवा नेता व पूर्व डूसू अध्यक्ष गौरव खारी के अनुसार जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार मेहनत की जा रही है। इस बार बूथ स्तर तक कॉलेज स्टूडेंट्स से संपर्क साधा जा रहा है। पार्टी नेता हर बूथ में दो स्टूडेंट्स से संपर्क साध रहे हैं और एबीवीपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सिस्टम काफी माइक्रो कर दिया गया है, ताकि कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व कॉलोनियों में कोई स्टूडेंट्स न छूट जाए। इस प्रचार में स्थानीय नेताओं के अलावा विधायक व पार्षद भी मदद कर रहे हैं। कॉलेजों में भी अलग से टीमें प्रचार में लगी है।

प्रचार को लेकर कल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एक बैठक आयोजित की, जिसमें वरिष्ठ नेता गौरव खारी, सिद्धार्थरमन, पूर्व छात्र नेता प्रिया डबास, यूके चौधरी, अरुण खटाना, संदीप सहरावत, सुरेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे। तिवारी ने कहा कि एबीवीपी की विजय को सुनिश्चित करने के लिए यह बताना जरूरी है कि यह संगठन एवं इसके प्रत्याशी अपनी विचारधारा की वजह से एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था और दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने में सक्षम है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi