DTC के बेड़े में शामिल होंगी 1 हजार नई बसें
| नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने डीटीसी के बेड़े में एक हजार नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसें शामिल करने का फैसला किया है। डीटीसी बोर्ड की मीटिंग में स्टैंडर्ड फ्लोर बसें लाए जाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी गई। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि अगले 2-3 हफ्ते में डीटीसी द्वारा अप्रूव किए गए नई बसों के प्रपोजल को कैबिनेट की मीटिंग में लाया जाएगा और उसके बाद टेंडर प्रोसेस शुरू होगा। मौजूदा फाइनैंशल ईयर में नई बसें आ जाएंगी। ये सभी नॉन एसी बसें होंगी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि डीटीसी बोर्ड ने यह अहम फैसला भी लिया है कि नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की मेंटेनस का काम भी डीटीसी खुद ही देखेगी, क्योंकि कंपनियां मेंटेनस के लिए काफी ज्यादा रेट की डिमांड करती हैं और अब डीटीसी ने खुद ही इस काम को पूरा करने का फैसला किया है। आखिरी बार 2010 में डीटीसी की नई बसें खरीदी गई थी। अब करीब सात साल के बाद डीटीसी के बेड़े में नई बसें शामिल होंगी।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि नई बसों की मेंटेनस के लिए डीटीसी के स्टाफ में भी इजाफा किया जाएगा। डीटीसी के पास ओखला में बहुत अच्छी वर्कशॉप है। मेंटेनस के इशू के चलते ही बसों की खरीद में कुछ देरी हो रही थी, लेकिन अब यह मसला हल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि डीटीसी के बेड़े में नई बसें लाने का फैसला काफी अहम है, क्योंकि काफी समय से ये चर्चाएं सुनने को मिल रही थी कि डीटीसी बंद हो जाएगी। लेकिन सरकार डीटीसी को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। डीटीसी की बसों में इजाफा किया जा रहा है और मेंटेनस से जुड़े मुद्दे को भी हल किया गया है।
मिनी और मिडी बसें लाए जाने के सवाल पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि मिनी बसों को लाने की बात भी सरकार के अजेंडे में है और इन बसों को लाने से पहले स्टडी करवाई जाएगी। दिल्ली में सभी तरह की बसों की जरूरत को पूरा किया जाएगा। डीटीसी के पास अभी 4020 बसें हैं और 2200 बसें क्लस्टर स्कीम के तहत चलती हैं। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि दिल्ली में दस हजार बसें चलाए जाने के टारगेट को पूरा किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इनमें से पांच हजार बसें तो डीटीसी की होंगी ही, बाकी पांच हजार बसें क्लस्टर समेत दूसरी स्कीम के तहत बसों की होंगी। क्लस्टर स्कीम की बसों को भी लाया गया है। सरकार ने एक दिन पहले यह तय किया था कि डीटीसी और क्लस्टर स्कीम के तहत चलने वाली सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।