Drone Deal: चीन की बढ़ेगी टेंशन! 31 ‘हंटर-किलर’ प्रीडेटर ड्रोन खरीदने जा रहा भारत, अमेरिका से हो रही डील
|MQ-9B Predator Drone Deal ड्रोन की कीमत को बातचीत के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा लेकिन अनुमान है कि इन पर लगभग तीन अरब अमेरिकी डालर का खर्च आएगा। सूत्रों के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत समझौता भारत और अमेरिकी सरकार के बीच होगा और पेंटागन भारतीय सशस्त्र बलों की आवश्यकता के बारे में जनरल एटोमिक्स को बताएगा। ड्रोन की कीमत को बातचीत के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।