Dhoni के लिए केआरके ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, लिखा- ‘बाल काले करने से कोई जवान नहीं बन जाता’
|IPL 2020 CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों आइपीएल के 13वें सीजन में बल्लेबाजी मे संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ चौथे मैच में वो 19वें ओवर के दौरान दो बार ब्रेक लेते देखे गए। अब केआरके ने धौनी को रिटायरमेंट की सलाह दे दी।