CWG स्कैम के आरोपी सुरेश कलमाड़ी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के आजीवन संरक्षक बनाए गए; सरकार बोली- ये नामंजूर

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) का आजीवन संरक्षक बनाया गया है। उनके अलावा हरियाणा के नेता अभय चौटाला को IOA का प्रेसिडेंट बनाया गया है। मंगलवार को चेन्नई में IOA की एजीएम में यह फैसला हुआ। कलमाड़ी 2010 के कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी हैं और 10 महीने जेल में रह चुके हैं। स्पोर्ट्स मिनिस्टर विजय गोयल ने इस फैसले को नामंजूर कर दिया है। क्या है मामला…     – मंगलवार को IOA की चेन्नई में मीटिंग हुई। इसके 150 मेंबर्स ने कलमाड़ी को आजीवन संरक्षक और चौटाला को प्रेसिडेंट बनाने के फैसले पर मुहर लगाई।  – कलमाड़ी 1996 से 2011 तक IOA के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में घोटाले के आरोप में उन्हें 10 महीने के लिए जेल भेजा गया था। इसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी।  – 72 साल के कलमाड़ी कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं। वो 2000 से 2013 तक यानी 13 साल एशियन एथेलैटिक्स एसोसिएशन के भी प्रेसिडेंट रह चुके हैं। पिछले साल ही उन्हें एशियन एथेलैटिक्स एसोसिएशन का लाइफ टाइम प्रेसिडेंट बनाया गया था।   – कलमाड़ी पर आरोप है कि…

bhaskar