Coronavirus in India : कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, 24 घंटों में 50 हजार से कम मामले
|भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 45230 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 496 लोगों की मौत हुई। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8229313 पहुंच गया है। हालांकि सक्रिय मामले की संख्या सिर्फ 561908 रह गई है।