#ClimateSummit: डेढ़ साल में 7वीं बार मिलेंगे मोदी-ओबामा, नजरें शरीफ पर भी

नई दिल्ली. पेरिस में क्लाइमेट चेंज समिट में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं। समिट 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होना है। इस दौरान तीन मुलाकातों पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। मोदी-ओबामा के बीच डेढ़ साल में सातवीं बार मुलाकात होने जा रही है।   1. मोदी-ओबामा मुलाकात    समिट के पहले दिन यानी सोमवार को ही मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। यह 2014 में मोदी के पीएम बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच की सातवीं मुलाकात होगी। मोदी ओबामा की तरफ से होने वाले मिशन इनोवेशन में भी शामिल होंगे। मोदी के साथ पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल और एन्वायर्नमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर भी रहेंगे।    2. मोदी-शरीफ   पेरिस समिट में नजरें मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी रहेंगी। अभी दोनों देशों के बीच बातचीत बंद है। शरीफ ने शनिवार को कहा कि वे भारत के साथ बिना शर्त बातचीत को तैयार हैं। इससे पहले मोदी-शरीफ के बीच जुलाई में ऊफा में मुलाकात हुई थी। सितंबर में अमेरिका में हुई यूएन जनरल असेंबली के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात…

bhaskar