CBI हेडक्वॉर्टर में बीती रात!

रामेश्वर दयाल

सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार समेत गिरफ्तार सरकार के पांच अफसरों की रात सीबीआई हेडक्वॉर्टर (सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड) में बीती। इन आला अफसरों को वहां रात भर सामान्य तरीके से इंटरटेन किया गया। इन सभी अफसरों से सीबीआई की एक एक्सपर्ट टीम ने कल करीब साढ़ छह घंटे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि इन अफसरों को अपनी गिरफ्तारी का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था। आज दोपहर को पटियाला हाउस कोर्ट में इनकी पेशी होनी है।

दिल्ली सरकार के जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है, उन पर कंप्यूटरों की खरीद में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के कथित घोटाले का आरोप है। इनमें राजेंद्र कुमार के अलावा सीएम दफ्तर में तैनात उप सचिव (वैट डिपार्टमेंट के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर) तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता और अशोक कुमार शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि इन अफसरों को कल सुबह ‘सामान्य पूछताछ’ के लिए सुबह करीब 11 बजे सीबीआई हेडक्वॉर्टर में बुलाया गया था। इन्हें पहले भी लगातार बुलाया जाता रहा है। बताते हैं कि सीबीआई अफसरों की एक एक्सपर्ट टीम इनसे पूछताछ के लिए पहले से ही तैयार थी। इन सभी अफसरों से एक साथ और अलग-अलग भी पूछताछ की गई और माना गया कि कंप्यूटरों के घोटाले के मास्टरमाइंड राजेंद्र कुमार हैं। इन अफसरों से लगातार करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की गई और शाम लगभग 5.30 बजे इनकी गिरफ्तारी दिखाई गई।

इन सभी पांचों अफसरों को रात भर सीबीआई हेडक्वॉर्टर में ही रखा गया। रात को सीबीआई ने ही इनके डिनर की व्यवस्था की और इनके साथ सामान्य व्यवहार किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन अफसरों को इस बात का बिल्कुल गुमान नहीं था कि कल की पूछताछ उनकी आखिरी पूछताछ होगी और उसके बाद वे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बताते हैं कि वह पिछली पूछताछ जैसी की जांच मानकर कल हेडक्वॉर्टर में आए थे। बताते हैं कि गिरफ्तारी के करीब दो घंटे के बाद औपचारिकताएं निभाकर उन्हें उन कक्षों में भेज दिया गया, जहां अमूमन गिरफ्तार लोगों को रखा जाता है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार आज दो बजे के करीब उन्हें पटियाला कोर्ट की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद अदालत आगे फैसला लेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi