CAS ने कम की शारापोवा के बैन की अवधि

मॉस्को
टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के लिए राहत की खबर है कि ‘द कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट’ (CAS)ने शारापोवा पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा को कम कर दिया है। शारापोवा के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन दो साल का बैन लगाया गया था। CAS ने इस बैन की अवधि को कम कर 15 महीने कर दिया है। रूस की टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने रसियन टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष शमिल तार्पीशेव के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

अब अपने 15 महीने के बैन को पूरा करने के बाद शारापोवा अप्रैल 2017 से टेनिस के कोर्ट पर फिर से दिखाई दे सकेंगी। 29 वर्षीय शारापोवा पर इसी साल जनवरी में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो साल का बैन लगाया गया था।

उल्लेखनीय है कि शारापोवा को डोप टेस्ट से पहले पांच बार प्रतिबंधित दवा के प्रयोग को लेकर चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गईं। जून में शारापोवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बाद की जानकारी दी थी कि वह डोप टेस्ट में फेल हो गईं हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News