BSP: मायावती वेस्ट यूपी संगठन में फिर फेरबदल की तैयारी में

शादाब रिजवी, मेरठ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद पार्टी को खड़ा करने के लिए लगातार बदलाव कर रही हैं। चर्चा है कि अब एक बार फिर वेस्ट यूपी के संगठन में बदलाव लगभग तय है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 8 जुलाई को लखनऊ में होने वाली बैठक में बदलाव पर मुहर लगना पक्का माना जा रहा हैं। वेस्ट यूपी की कमान एक बार फिर मुस्लिम के हाथ में ही देने की तैयारी है।

2012 में सूबे से सत्ता खोने के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के आगे बीएसपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। 2017 के विधानसभा चुनाव में तो एक तरह से पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया था। 2007 में बहुमत की सरकार बनाने वाली बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें ही हासिल हो सकीं। अर्श से फर्श पर आई बीएसपी को फिर से खड़ा करने के लिए मायावती लगातार संगठन को धार देने की कोशिश में जुटी हैं। यूपी मे बीजेपी की सरकार बनने के चंद दिन बाद ही वेस्ट यूपी के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यहां से हटा दिया गया।

हालात ऐसे हो गए कि वेस्ट यूपी के कारणों की वजह से ही नसीमुद्दीन को पार्टी से बाहर तक करना पड़ा। उसके बाद एमएलसी अतर सिंह राव को वेस्ट की पूरी कमान दी गई। विरोध के चलते उनको भी हटाना पड़ा। मायावती ने फिर से सांसद मुनकाद अली मेरठ मंडल आदि की जिम्मेदारी देकर वेस्ट में संगठन को मजबूत करने का दांव चला लेकिन जिलाध्यक्षों की तैनाती में मुनकाद भी विवादित हो गए और उनको यहां से हटा दिया गया, हालांकि संगठन में बाकी पूरब की बड़ी जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया गया।

मुनकाद अली के हटाने के बाद राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को डेढ माह पहले एक तरह से वेस्ट यूपी की कमान दी गई। कई और लोग उनके साथ संगठन में लगाए गए। लेकिन अब एक बार फिर वेस्ट के संगठन में बदलाव की चर्चा हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नसीमुद्दीन सिद्दीकी के जल्द एसपी में जाने की तैयारी है। नसीमुद्दीन वेस्ट यूपी में लंबे समय बीएसपी के प्रभारी रहे हैं। पार्टी का मानना है कि इससे दलित मुस्लिम एकता की थिंकटैंक की तरफ से की जा रही कोशिशों को झटका लग सकता हैं।

नसीमुद्दीन के एसपी में जाने से उसे मजबूती मिलेगी, इसलिए चर्चा है कि बीएसपी में पूरब के एक मुस्लिम नेता को वेस्ट यूपी के प्रभारी का जिम्मा देने की तैयारी में है। यह नेता फिलहाल वेस्ट यूपी में सक्रिय भी हैं। इसी के साथ सहारनुपर मंडल के संगठन में भी फेरबदल की सुगबुगाहट हैं। वहां से एक जोनल कॉर्डिनेटर को हटाया जाना लगभग तय है।

इसके अलावा नसीमुद्दीन के पार्टी से निकालने के बाद मुनकाद अली को राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ ही अब लखनऊ मंडल के संगठन का जिम्मा देने की भी चर्चा है। मुनकाद के पास पांच मंडलों के संगठन का जिम्मा पहले से है। गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ मंडल का जिम्मा ज्यादातर नसीमुददीन के पास रहता था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में मायावती ने 8 जुलाई को बैठक बुलाई हैं। इसमें बदलाव पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार