BOX OFFICE REPORT: \’बदलापुर\’ साल की पहली मुनाफेवाली फिल्म

%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%83-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b9

(‘बदलापुर’ के पोस्टर में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी।)   इस शुक्रवार को यशराज फिल्म्स की ‘दम लगा के हइशा’, ‘अब तक छप्पन 2’ और ‘हे ब्रो’ का प्रदर्शन हो रहा है। आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘दम लगा के हइशा’ का निर्माण 7 करोड़ रुपए में हुआ है। मध्यम बजट की इस फिल्म की दो ताक़त है। पहली एक अनोखी कहानी और दूसरा सीमित बजट। पिछले एक दशक में प्रचार को एक बेवजह हौव्वा बना दिया गया है।   फिल्म का प्रचार आवश्यक है, लेकिन उद्योग में एक ऐसा माहौल खड़ा कर दिया गया है कि मानो प्रचार का मुर्गा अगर बांग नहीं देगा तो फिल्म की सफलता का सूर्योदय असंभव है। हकीक़त यह है कि आसमान छूता बेवजह प्रचार का खर्च कई बार फिल्म के घाटे का प्रमुख कारण बन जाता है। आज किसी भी फिल्म को रिलीज करने के लिए 3 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक की राशि खर्च करनी पड़ती है।   बड़े सितारों की फिल्म में तो यह राशि फिर भी कुछ हद तक जायज है, लेकिन कम बजट की फिल्मों में यह एक कमरतोड़ खर्च है। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जिनमें 3 से 5 करोड़ की लागत की फिल्मों का प्रचार खर्च निर्माण की राशि से अधिक है। यह तो ऐसा है कि सूट की…

bhaskar