Big Boss के घर में Wild Card एंट्री लेंगी Tik-Tok स्टार सोनाली फोगाट, कई विवादों से जुड़ चुका है नाम

अक्सर चर्चा में रहने वाली हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट का अब नया अवतार देखने को मिलेगा। यह रूप होगा टीवी रियल्टी शो Big Boss की प्रतिभागी का। पता चला है कि Tik-Tok स्टार सोनाली फोगाट को Big Boss सीजन-14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने वाली है। हालांकि इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। इनमें से एक विवाद थोड़े ही दिन पहले एक अधिकारी को थप्पड़ मारने का भी है। आइए सोनाली के बारे में थोड़ा विस्तार से जानें…

सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के भूथान गांव से ताल्लुक रखती हैं। पिता खेती बाड़ी करते हैं। तीन बहन और एक भाई में से एक सोनाली की शादी हिसार के हरिता में रहते अपनी बहन के देवर संजय फोगाट से हुई थी। इकलौती बेटी को उन्होंने हॉस्टल में छोड़ा हुआ है। सोनाली का हिसार में घर है। यहां उनकी कई दुकानें हैं तो ढंढूर गांव में भी काफी जमीन है। 2016 में सोनाली के पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उस वक्त सोनाली मुंबई में थी।

विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में लोगों का अभिवादन स्वीकार करती भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट। -फाइल फोटो

BJP में एक्टिव, TV सीरियल ‘अम्मा’ में नवाब शाह की पत्नी बनी

सोनाली करीब एक दशक से BJP में एक्टिव हैं। इस वक्त पार्टी के महिला मोर्चे की नेशनल वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इससे पहले सोनाली ने हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग भी किया है। फिर वह रूपहले पर्दे पर दिखने का ख्वाब लेकर मुंबई चली गई। बीते दिनों उन्होंने टीवी सीरियल 'अम्मा' में नवाब शाह की पत्नी का रोल निभाया।

सीमा पर चीन की हरकतों से तंग आ छोड़ दिया Tik-Tok

सीमा पर चीन की हरकतों के बाद जब भारत सरकार ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज एप्प पर बैन लगा दिया तो सोनाली ने कहा था, 'इससे हमारे देश को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए मैंने भी Tik-Tok छोड़ दिया है। सरकार ने बैन लगाकर अच्छा किया है। हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होगा और चाइनीज चीजों का बहिष्कार करना होगा।'

बहन और जीजा के खिलाफ दर्ज करायी थी शिकायत
सोनाली फोगाट ने पिछले साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उन्होंने सोनाली के साथ मारपीट की थी और धमकी भी दी।

भारत माता की जय ना बोलने वालों को कहा था 'पाकिस्तानी'
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी सोनाली फोगाट चर्चा में रही। उन्होंने आदमपुर सीट पर भाजपा की टिकट पर कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के मुकाबले चुनाव लड़ा, लेकिन 30 हजार से ज्यादा वोट से हार गई थीं। उन्होंने 'भारत माता की जय' न बोलने वालों को 'पाकिस्तानी' कहा था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार देते हुए कहा था कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया।

हिसार के मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारती सोनाली। वीडियो वायरल होने के बाद यह घटनाक्रम पिछले कई महीने से सुर्खियों में है।

फिर मार्केट कमेटी सचिव को जड़ा थप्पड़
इसके बाद इसी साल अगस्त में सोनाली एक बार फिर उस वक्त विवाद में आ गई, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारती दिख रही थीं। वीडियो में सोनाली फोगाट के साथ पुलिसकर्मी एकदम मूकदर्शक की भूमिका में दिखे। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज की। अब यह मामला कोर्ट में है।

अब रियलिटी शो में दिखेंगी सोनाली
बिग बॉस टीवी रियल्टी शो है। शो में जल्द ही कुछ अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। घर की ताजा जानकारी देने वाले 'द खबरी' की जानकारी के मुताबिक इस शो में हरियाणा की BJP नेता सोनाली फोगाट को वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली हैँ।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अदाकारा एवं भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट। जल्द ही वे TV शो Big Boss में नजर आने वाली हैं। -फाइल फोटो।

Dainik Bhaskar