B\’day: 65 के हुए बॉलीवुड के \’बाबू भैया\’, ये हैं उनके कुछ फनी डायलॉग्स

('फिर हेराफेरी' के एक सीन में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल)   मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में ‘बाबू भैया’ के नाम से मशहूर और अभिनेता से नेता बने परेश रावल 65 साल के हो गए हैं। 30 मई 1950 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्में परेश ने 1984 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'होली' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। परेश अब तक सिनेमा में हर तरह के किरदार निभा चुके हैं।    कभी विलेन तो कभी कॉमेडियन बने परेश परदे पर वे कभी खूंखार विलेन के रूप में नजर आए, तो कभी उनका कॉमिक अंदाज दर्शकों को ठहाके लगवाता दिखाई दिया। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में ‘चाची 420’, ‘हेराफेरी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘भूलभुलैया’, ‘मालामाल वीकली’, ‘भागमभाग’ और ‘ओ मॉय गॉड’ जैसी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया।   दर्शकों को पसंद आई परेश की हर अदा अभिनेता परेश रावल ने गेट-अप से लेकर संवाद अदायगी तक, हर अदा के जरिये ऑडियंस के दिलों पर राज किया है। उनकी फिल्मों में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो अक्सर लोगों की जुबान पर चढ़े देखे जा सकते हैं।   dainikbhaskar.com अपने…

bhaskar