AAP नेता जितेंद्र तोमर की लॉ डिग्री रद्द, BJP ने कार्रवाई की मांग की

नई दिल्ली
बिहार स्थित तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री रद्द कर दी है। इधर, बीजेपी ने यूनिवर्सिटी के फैसले के बाद तोमर को विधानसभा से निष्कासित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

टीएमबीयू के सीनेट सदस्यों ने तोमर की डिग्री रद्द कर दी है। मामला मुंगेर के बिश्वनाथ लॉ कॉलेज में संदिग्ध तरीके से नामांकन लेकर फर्जी डिग्री हासिल करने का है। उनका दावा है कि उन्होंने 1998-99 में लॉ किया है। तोमर को 2015 में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।

तोमर पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप है। घटना सामने आने के बाद 2015 में उन्हें अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। इधर, दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने कहा, ‘जितेंद्र सिंह तोमर की कानून की डिग्री रद्द होने के बाद यह जरूरी हो गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें दिल्ली विधानसभा से निष्कासित किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हलफनामे में फर्जी डिग्री का ब्योरा दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि वह विधानसभा में एक भी दागी सदस्य को नहीं रहने देंगे।’ उन्होंने कहा कि चूंकि यह तय हो चुका है कि उन्होंने फर्जी तरीके से डिग्री हासिल की थी, तो अब केजरीवाल को तोमर के खिलाफ कानूनी कदम उठाना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi