AAP कार्यकर्ताओं ने भगवा कपड़ों में मस्जिद के बाहर लगाए नारे: मनोज तिवारी

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि AAP के कुछ कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के दिन भगवा कपड़े पहन एक मस्जिद के बाहर नारे लगाते हुए तलवारें लहराईं। तिवारी का आरोप है कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने ये हरकत की है। दूसरी तरफ सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

AAP ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी पर जनता को गुमराह कर उन्नाव और कठुआ से ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। तिवारी ने AAP और कांग्रेस पर बीजेपी को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘AAP और कांग्रेस बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रहीं हैं। वे समाज के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है।’

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि पूर्वी दिल्ली में रामनवमी के मौके पर लोगों के एक समूह को एक मस्जिद के सामने से गुजरते समय रोक दिया गया और जय श्री राम के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा, ‘उस समूह के दो लोगों की पहचान आप नेताओं नंदलाल कन्नौजिया और मनीष के रूप में हुई, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जहां यह घटना घटित हुई उस कॉलोनी के निवासियों और दिल्ली के लोगों का धन्यवाद कि उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं की, अन्यथा कुछ बदतर हो गया होता।’ उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के लिए विकास कोई अजेंडा नहीं है। तिवारी ने कहा कि AAP और कांग्रेस खुद की तुलना बीजेपी के विकास कार्यों से नहीं कर सकतीं और वे हमेशा दिल्ली और देश में दंगा फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News