न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप नहीं खेलेंगे पेस

नई दिल्ली
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप से अपना नाम वापस ले लिया है। चयनकर्ताओं ने एकल स्टार सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी की अगुवाई वाली चार सदस्यीय टीम की घोषणा की। पेस ने बेंगलुरु में सर्बिया के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में खेला था, जिसमें पिछले साल भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

पेस की अनुपस्थिति में रोहन बोपन्ना और साकेत माइनेनी 17 से 19 जुलाई को क्राइस्टचर्च में डबल्स की जिम्मेदारी निभायेंगे। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को भी रिजर्व्ड खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष एस पी मिश्रा ने बताया ‘पेस ने कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण नाम वापस ले लिया था। वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’

मिश्रा ने कहा कि यह एक अलग प्रतियोगिता है। इससे पहले दो खिलाड़ियों को आरक्षित रखा गया था। भारतीय कोच जीशान अली ने कहा, ‘पेस ने कोई निश्चित कारण नहीं बताया है लेकिन कहा है कि वह सितंबर में होने वाली अगली प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन उनका पक्ष मजबूत है। हालांकि 5 से 8 डिग्री तापमान में खेलना अलग होगा क्योंकि टीम इस परिस्थिति में खेलने की आदी नहीं है। भारत ने अब तक 7 में से 4 प्रतियोगिताओं में न्यूजीलैंड को हराया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times