Sector 36 Review: 24 से ज्यादा बच्चों की हत्या, मामा को मारकर खाया उसका मांस, मौत का खेल दिखाती है फिल्म

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म सेक्टर-36 बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। निठारी गांव में हुए हत्याकांड में कौन-कौन शामिल था और कैसे प्रेम साइको किलर बना था इसे बड़ी ही खूबसूरती से मूवी में उतारा गया है। पुलिस की लापरवाही को भी मूवी में दिखाया गया है। दो घंटे की इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखने से पहले यहां पर पढ़ लें पूरा रिव्यू-

Jagran Hindi News – entertainment:reviews