Goa: नाइट क्लब में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में IPS अधिकारी को राहत, गोवा सरकार ने आरोप लिया वापस
|नाइट क्लब में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना के बाद गोवा सरकार ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पर लगे सारे आरोप वापस ले लिए हैं। लेकिन इससे पहले बुधवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सदन को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। अधिकारी ने तटीय बागा-कलंगुट के एक नाइट क्लब में महिला से साथ दुर्व्यवहार किया था।